रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर कोरोना की मार, बिना दर्शकों के होंगे मैच

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 12:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस का असर अब खेल आयोजनों पर नजर आने लगा है।इसने सितारों से सजी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज जिसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरण तथा जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खेल रहें हैं, को भी प्रभावित कर दिया है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10 मामले सामने आने के बाद आयोजकों ने लीग के बचे मैचों को पुणे के एमसीए स्टेडियम से स्थानांतरित कर नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराने का फैसला किया है।

PunjabKesari

आयोजकों ने बुधवार देर रात बयान जारी कर कहा- ''देश के मौजूदा स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के सभी हितधारकों ने फैसला किया है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के बाकी बचे सभी मैच 13 मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस दिन श्रीलंका लीजेंड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से भिड़ेगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News