रॉबिन उथप्पा ने तोड़ा नियम, बैन के बावजूद गेंद पर लगाई लार, VIDEO वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में रोबिन उथप्पा नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मैच की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह गेंद पर लार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उक्त घटना कोलकाता की पारी की तीसरी ओवर में घटी। उनादकट तब गेंदबाजी कर रहे थे। सामने थे सुनील नेरेन। नेरेन की एक शॉट सीधे रॉबिन के पास गई थी। फील्ड के बाद उन्होंने गेंद उठाई और लार उसपर लगा दी।

यह हो सकती है सजा
कोविड-19 के कारण बदले माहौल में क्रिकेट को लेकर कुछ नए नियम आए हैं। इनमें एक नियम किसी भी क्रिकेटर को गेंद पर लार लगाने से रोकना भी है। अगर कोई क्रिकेटर ऐसा करता पाया जाता है उसे 50 फीसदी जुर्माने के साथ 1-2 मैचों से निलंबन से भी गुजरना पड़ सकता है।

बता दें कि कोलकाता की टीम सीजन में एक मुकाबला जीत तो एक हार चुकी है। वहीं, राजस्थान के खिलाफ तीसरे मैच में भी उन्हें खराब स्थिति से गुजरना पड़ा। केकेआर के सुपरस्टार ओपनर सुनील नेरेन तीन मैचों में चल नहीं पाए हैं। वहीं, केकेआर का मध्यक्रम भी स्कोर नहीं कर पा रहा है। 

Jasmeet