बिग बैश लीग में रॉकेट मैन की एंट्री, 34 सैकेंड के शो ने जीता दर्शकों का दिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 10:37 PM (IST)

खेल डैस्क : बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट फ्रेंचाइजी फैंस के मनोरंजन के लिए मशहूर है। वे गाबा में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ बीबीएल 2023 के शुरुआती गेम के लिए प्रसिद्ध रॉकेटमैन को वापस लाए। प्रशंसक रॉकेट मैन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2016/17 सीजन में पहली बार बीबीएल में रॉकेटमैन को देखा गया था। 6 साल बाद उन्होंने वापसी की। अब पहली पारी के बाद ब्रेक के दौरान प्रशंसकों ने उनका वापसी पर जोरदार स्वागत किया।


ब्रिस्बेन हीट ने उक्त मुकाबला ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली टीम से 103 रनों से गंवा दिया। इससे पहले कॉलिन मुनरो ने 61 गेंदों पर 99 रनों की पारी ने हीट को 20 ओवरों में 214/3 पर पहुंचाया था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। 215 रन का पीछा करते हुए स्टार्स 111 रन पर आउट हो गई। कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया।

 


विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मैक्सवेल और मार्नस स्टोइनिस आगे बढ़ने में असफल रहे। ग्लेन ने 3 ओवर में 44 रन दिए और 23 रन बनाए। स्टोइनिस, जिन्होंने गेंदबाजी नहीं की, ने सिर्फ 2 रनों का योगदान दिया। मिचेल स्वेपसन (3 विकेट), जेवियर बार्टलेट (2 विकेट) और माइकल नेसर (2 विकेट) ने स्टार्स की पारी 15.1 ओवर में समेट दी।

Content Writer

Jasmeet