रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:07 PM (IST)

लंदन : 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को अगले वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की उम्मीद है। फेडरर ने इस वर्ष घुटने की दो बार सर्जरी कराई है और अब वह बिना किसी दर्द के अभ्यास कर रहे हैं। 39 वर्षीय फेडरर इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन दाएं घुटने की सर्जरी के चलते वह शेष सत्र में नहीं खेल पाए थे।

फेडरर ने एक जर्मन पत्रिका से कहा कि उनकी वापसी सही दिशा में चल रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह जब शत प्रतिशत फिट रहेंगे तभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। स्विस मास्टर ने कहा कि वह अपनी वापसी के लिए पूरा समय लेंगे और वापसी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद पर कोई दबाव नहीं डालेंगे। फेडरर ने कहा कि मौजूदा स्थिति में उन्हें लगता है कि वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी कर सकते हैं। फेडरर इस समय विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।

स्पेन के राफेल नडाल ने इस महीने 13 वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने साथ ही कहा कि जब तक उन्हें खेलने में आनंद आता रहेगा, वह खेलते रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News