IPL में रोहित ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अगले मैच में एबी डिविलियर्स को छोड़ सकते हैं पीछे

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 10:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला। रोहित ने इस मैच में 27 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली और उनके बल्ले से इस पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के निकले। हालांकि इस मेच में रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी पारी में तीसरा छक्का जड़ते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अपनी पारी के दौरान तीसरे छक्के के साथ रोहित के नाम अब आईपीएल इतिहास में 250 छक्के पूरे हो चुके हैं और वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं।

टूट जाएगा डिविलियर्स का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अब आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दक्षिण-अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से मात्र एक छक्के से पीछे हैं। डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 251 छक्के हैं। रोहित अगर अपने अगले मैच में 2 छक्के जड़ देते हैं तो वह डिविलियर्स का आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे।

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

1. क्रिस गेल - 357
2. एबी डिविलियर्स - 251
3. रोहित शर्मा - 250
4. एमएस धोनी - 235
5.विराट कोहली - 229

Content Editor

Ramandeep Singh