रोहित ने तोड़ा अफरीदी का बड़ा रिकाॅर्ड, T20I में ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) राजकोट में बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। रोहित 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत और बंगलादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच रविवार को दिल्ली में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीता था। 

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने दिल्ली में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पीछे छोड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 99 टी20 मैचों के साथ अब तीसरे नम्बर पर आ गए हैं। वहीं पहले नम्बर पर पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी और ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) हैं जिन्होंने 111 टी-20 मैचों खेले हैं। 

रोहित शर्मा ने तोडा सुरेश रैना का रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा ने इस मैच के साथ ही सुरेश रैना (Suresh Raina) का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल, रोहित शर्मा का यह ओवरऑल 320 वां ट्वंटी-20 मैच है। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा जो अब तक 319 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके हैं।

100 टी20 खेलने वाले पहले भारतीय 

100 टेस्ट: सुनील गावस्कर (1984)
100 वनडे: कपिल देव (1987)
100 टी 20 आई: रोहित शर्मा (2019)

सबसे ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर

111 शोएब मलिक (Shoaib Malik)
100 रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
99 शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)
98 एमएस धोनी (MS Dhoni)
93 रॉस टेलर (Ross Taylor)

रोहित शर्मा ने 2007 में किया था टी-20 में डेब्यू 

छोटे प्रारूप में भारत के उप-कप्तान और इस सीरीज़ में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने टी-20 में अपना पदार्पण 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि भारत ने टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला 18 रन से जीता था। 32 वर्षीय रोहित 99 टी-20 मैचों में 2452 रन बना चुके हैं और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया में नंबर एक बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली में 9 रन बनाने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा था जिनके 72 मैचों में 2450 रन हैं। न्यूजीलैंड के माटिर्न गुप्तिल के 2359 रन, शोएब मलिक के 111 मैचों में 2263 रन और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के 71 मैचों में 2140 रन हैं। इस प्रारूप में 2000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिनके 75 मैचों में 2031 रन हैं। 

रोहित शर्मा का टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय करियर

रोहित शर्मा इस प्रारूप में अब तक चार शतक और 17 अर्धशतक बना चुके हैं जबकि विराट को टी-20 में पहले शतक की तलाश है। विराट ने इस प्रारूप में 22 अर्धशतक बनाए हैं। रोहित इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 111, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाये थे। रोहित की कोशिश रहेगी कि राजकोट में अपने 100वें टी-20 मुकाबले में वह भारत को सीरीज़ में बराबरी दिलाएं। 

Sanjeev