रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मैथ्यू हेडन को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने करियर में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले मात्र चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने यह मुकाम स्ट्रेट ड्राईव लगाकर पूरा किया।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज 11 हजार रन पूरे किए। उनसे पहले भारत के चार सलामी बल्लेबाजों ने अपने नाम यह रिकॉर्ड किया है। जिसमें सबसे पहला नाम लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर कर आता है। उसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। इसके साथ ही रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं। देखें रिकॉर्ड -

बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 11 हजार रन

241: सचिन तेंदुलकर
246: रोहित शर्मा
251: मैथ्यू हेडन
258: सुनील गावस्कर
261: गॉर्डन ग्रीनिज
262: ग्रीम स्मिथ

बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

16119 - वीरेंद्र सहवाग
15335 - सचिन तेंदुलकर
12258 -  सुनील गावस्कर
11000 - रोहित शर्मा*
10179 - शिखर धवन

मौजूदा सलामी बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन

18847 - क्रिस गेल
14803 - डेविड वार्नर
14173 - तमीम इकबाल
11000 - रोहित शर्मा*
10976 - मार्टिन गुप्टिल
10179 - शिखर धवन

गौर हो कि इससे पहले रोहित शर्मा ने इस मैच में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 15 हजार रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले भारत के 8वें बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए सचिन, अजहरूद्दीन, द्रविड़, गांगुली, सहवाग, धोनी और कोहली इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News