रोहित शर्मा ने बनाए राजस्थान के खिलाफ लगातार ‘2 गोल्डन डक’, हो गए Trolled

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 10:14 PM (IST)

जालन्धर : वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ट्वंटी-20 क्रिकेट में अपने ‘डक’ की वजह से भी उतने ही मशहूर हैं। खास तौर पर आईपीएल में उनका यह क्रम निसंकोच जारी है। हालांकि मुंबई इंडियंस को शुरुआती हार के बाद उन्होंने टीम को उभारने में काफी मदद की लेकिन इस बीच उनका अपना रिकॉर्ड इतना खराब हो गया है जिसे शर्मनाक ही कहा जा सकता है। 

दरअसल इस सीजन में रोहित शर्मा तीसरी बार 0 पर आऊट हो गए हैं। राजस्थन के खिलाफ 22 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में भी रोहित शर्मा राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन थ्रो पर रन आऊट हो गए थे। रोहित तब तक सिर्फ एक गेंद का सामना कर पाए थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच दौरान जब टीम को उनकी जरूरत थी तब भी वह यादव की गेंद पर क्विंटन डी कॉक को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए थे।

अब दोबारा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। मुंबई के लिए जब रोहित बैटिंग करने आए तब उनकी टीम 10 ओवर में 86 रन बना चुकी थी। लेकिन उन्होंने अपना विकेट गंवाकर राजस्थान को मैच में वापसी करने का मौका दे दिया।

रोहित द्वारा लगातार डक लगाने के बाद सोशल साइट्स पर फैंस ने उनका खूब  मजाक उड़ाया-
 

Punjab Kesari