खेल रत्न के लिए रोहित शर्मा नामांकित, शिखर-ईशांत-दीप्ति का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीमित ओवरों के उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न तथा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला आलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजा है। 

PunjabKesari
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस साल के राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के लिए ई-मेल के जरिए नामांकन आमंत्रित किए थे। राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के नामांकन की शुरुआत अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे मई तक बढ़ा दिया गया था। नामांकन भेजने की अंतिम तारीख तीन जून है। इस वर्ष खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने चारों खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि इन खिलाड़ियों को पुरस्कार मिलेगा।

हिटमैन का नाम खेल रत्न के लिए भेजा
PunjabKesari

बता दें, रोहित छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और मौजूदा समय में उनका शुमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होता हैं। वह 2019 में आईसीसी के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे थे। उन्होंने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में पांच शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वह टी-20 क्रिकेट में चार शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट ओपनर के रूप में पहली बार उतरते हुए उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 

आंकड़ों के तौर पर हुए खिलाड़ियों के नाम सेलेक्ट 
PunjabKesari
​​​बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि आंकड़ों और विभिन्न मापदंडों को देखने के बाद इन नामितों का चयन किया गया है। गांगुली ने कहा कि रोहित अपने प्रदर्शन से खेल रत्न बनाने के प्रबल दावेदार हैं। इशांत, शिखर और दीप्ति को प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा है और बोर्ड को उम्मीद है कि वे अर्जुन बनने के दावेदार हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर के नाम पदार्पण टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है और वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो बार गोल्डन बैट जीतने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इशांत वर्षों से भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बने हुए हैं और सभी तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। दीप्ति वनडे में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी और वनडे में छह विकेट लेने वाली एकमात्र भारतीय स्पिनर हैं।

      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News