रोहित-राहुल की जोड़ी ने तोड़ दिया गंभीर-सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 09:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्वकप में भारत और अफगानिस्तान के बीच अबुधाबी के मैदान में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। पर इस मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने निराश नहीं किया और अफगानिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के साथ ही दोनों ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट लिए 140 रन की साझेदारी हुई। 

टी20 विश्वकप में भारत के लिए 100 से अधिक रन की साझेदारी

गंभीर/सहवाग बनाम इंग्लैंड
रोहित/कोहली बनाम वेस्टइंडीज
रोहित/कोहली बनाम बांग्लादेश
रोहित/राहुल बनाम अफगानिस्तान

टी20 विश्वकप में भारत के लिए सर्वोच्च साझेदारी

140 रोहित - राहुल बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी 2021
136 सहवाग - गंभीर बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
106 रोहित - कोहली बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2014
100 रोहित - कोहली बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014

देश से बाहर टी20I में भारत के लिए सर्वोच्च साझेदारी 

160: डबलिन में रोहित-धवन
140: अबू धाबी में रोहित-राहुल 
136: सहवाग-गंभीर डरबन में
134: कोहली-रैना एडिलेड में
123: मैनचेस्टर में रोहित-राहुल

टी20I में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी

5 : बाबर आजम/मोहम्मद रिजवान
4: शिखर धवन/रोहित शर्मा
4: मार्टिन गुप्टिल/केन विलियमसन
4: केएल राहुल/रोहित शर्मा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News