Vijay Hazare Trophy : रोहित रायुडू ने बरसाए छक्के, ठोके 156 रन, हिमाचल को मिली हार

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को हैदराबाद के ओपनर रोहित रायुडू का कहर देखने को मिला। उनके साथ तिलक वर्मा ने भी तेजतर्रार नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसकी बदाैलत हिमाचल प्रदेश को वीजेडी विधि से 17 रन से हार मिली। सलामी बल्लेबाज रायुडू ने 8 छक्कों की बरसात करते हुए 144 गेंदों में 156 रन बनाए, जिसमें 12 चाैके भी शामिल रहे।

वहीं तिलक वर्मा ने 106 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाए, जिसमें 10 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। रायुडू व वर्मा के बदाैलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 360 रन का बड़ा स्कोर बनाया। खराब रोशनी के कारण हिमाचल प्रदेश के सामने 48 ओवर में 353 रन का लक्ष्य रखा गया। हिमाचल निर्धारित 48 ओवर में नौ विकेट पर 335 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से तीसरे नंबर के बल्लेबाज अमित कुमार ने 103 रन की पारी खेली। 

इसके अलावा ग्रुप ए के एक अन्य मैच में गुजरात ने मणिपुर को 152 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात में प्रियांक पांचाल के 136 रन की मदद से छह विकेट पर 337 रन बनाए और उसके बाद मणिपुर को नौ विकेट पर 185 रन ही बनाने दिए। ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 83 रन से जबकि सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को सात विकेट से पराजित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News