रोहित शर्मा और पुजारा ने गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में किया अभ्यास

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 09:13 AM (IST)

 

इंदौर: भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शुक्रवार को यहां होल्कर स्टेडियम में दिन-रात्रि टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। ईडन गार्डन (Eden Gardens) में 22 नवंबर से भारतीय टीम पहली बार दिन रात्रि टेस्ट (Day Night Test) में खेलेगी। मैच से पहले टीम को दूधिया रोशनी में अभ्यास के लिए सिर्फ दो सत्र मिलेंगे जिसे देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने इंदौर में समय का सही इस्तेमाल करते हुए अभ्यास किया। 

रोहित शर्मा के साथ दूसरे खिलाड़ियों ने भी किया अभ्यास

विराट कोहली (Virat Kohli) और शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों ने दो दिन पहले दोपहर में गुलाबी गेंद से थ्रो डाउन पर अभ्यास किया था लेकिन शुक्रवार को टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पहली बार दूधिया रोशनी में 35 मिनट तक अभ्यास किया। कोच रवि शास्त्री की देखरेख में रोहित शर्मा ने अश्विन की गेंद पर नेट पर अभ्यास किया। इसके बाद पुजारा और कुलदीप यादव भी अभ्यास के लिए पहुंचे। इस दौरान टीम के रिजर्व बल्लेबाज हनुमा विहारी और शुभमन गिल ने थ्रो डाउन विशेषज्ञ राधवेन्द्र और नुवान सेनेविरत्ने का सामना किया। रोहित और पुजारा थोड़ी पुरानी गेंद से अश्विन और कुलदीप की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी अभ्यास करते देखे गए।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News