रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बने, इस पूर्व बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 05:45 PM (IST)

ढाका : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में अपने देश के लिए छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। इस बल्लेबाज ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले वनडे के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने मैच में 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद और 87.09 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए।  

इसके साथ रोहिड के वनडे में 234 मैचों की 227 पारियों में 48.46 की औसत से 9,403 रन हो गए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 264 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 29 शतक और 45 अर्द्धशतक बनाए हैं जो एकदिवसीय मैचों में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है। अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में 308 पारियों में 36.92 की औसत से 9,378 रन बनाए थे जिसमें सात शतक और 58 अर्द्धशतक और के साथ 153* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। 

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

सचिन तेंदुलकर - 18,426 रन 
विराट कोहली - 12,353 रन 
सौरव गांगुली - 11,221 रन 
राहुल द्रविड़ -  10,768 रन 
महेंद्र सिंह धोनी - 10,599 रन 
रोहित शर्मा - 9,403 रन 

मैच की बात करें तो शाकिब अल हसन (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 186 रन पर ढेर कर दिया। राहुल ने 70 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 41.2 ओवर में पवेलियन लौट गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News