T20I : रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा काम

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 08:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, रोहित के क्रिकेट करियर का यह 400वां टी20 मैच रहा। इसी के साथ वह 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा।

दूसरे नंबर पर हैं कार्तिक
इस मामले में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जो अपने टी20 करियर का 368वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरे। वहीं तीसरे नंबर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने अपने करियर में 361 टी20 मैच खेले हैं। धोनी ने 7167 रन बनाए हैं। 

PunjabKesari

खास बात यह भी है कि विराट कोहली के बाद रोहित दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम अभी तक 400 टी20 मैचों 10,587 रन बना लिए हैं।साथ ही उनके बल्ले से 6 शतक भी निकल चुके हैं, जिसमें 4 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। 

सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले टाॅप-5 भारतीय खिलाड़ी-
रोहित- 400 मैच
दिनेश कार्तिक- 368 मैच
एमएस धोनी- 361
विराट कोहली- 353
सुरेश रैना- 336


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News