रोहित बने भारत के नए 'सिक्सर किंग', युवराज को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 04:30 PM (IST)

मोहालीः श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी कर रहे हिटमैन रोहित शर्मा ने यहां दूसरे वनडे में अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने अपनी 153 गेंदों में 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी में 13 चाैकों के साथ-साथ 12 ताबड़तोड़ छक्के बरसाए आैर इसी के साथ वह भारतीय टीम के नए सिक्सर किंग भी साबित हो गए। 

छक्कों के मामले में युवराज से आगे निकले
रोहित छक्कों के मामले में अब युवराज सिंह से आगे निकल गए हैं। युवराज ने अपने वनडे करियर में अबतक खेले गए 304 मैचों में 155 लगाए हैं, वहीं रोहित आज तीसरा छक्का लगाते ही युवराज के आगे निकल गए हैं। रोहित के अब 173 मैचों में 162 छक्के हो गए हैं।

बताैर कप्तान लगाए सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मैच में 12 छक्के लगाए। इस मामले में दुनिया में उनसे आगे एबी डीविलियर्स हैं जिन्होंने 16 छक्के कप्तान के तौर पर लगाए थे। 

एक साल में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक साल के अंदर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड भी रोहित के नाम दर्ज हो गया है। रोहित मौजूदा साल में 45 छक्के लगा चुके हैं। उनसे  पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने साल 1998 में 40 छक्के लगाए थे।