Rohit Sharma ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए सबसे ज्यादा छक्के

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 08:28 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बड़े शॉट लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विंडीज प्लेयर क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल 553 छक्के लगाए थे, रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ पारी में तीसरा छक्का लगाते ही इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गए। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी के दौरान 5 छक्के भी लगाए। रोहित पहले से ही वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्लेयर हैं।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
556 - रोहित शर्मा, भारत
553 - क्रिस गेल, विंडीज
476 - शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
398 - ब्रेंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड
383 - मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड

 


वनडे में सर्वाधिक शतक
49 - सचिन तेंदुलकर
47-विराट कोहली
31 - रोहित शर्मा
30 - रिकी पोंटिंग
28 - सनथ जयसूर्या

 


भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक (ओवरऑल)
52 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
60 - वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
61 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
62 - मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम न्यूज़ीलैंड, बड़ौदा, 1988
63 - रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023

रोहित के नाम अब विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 6 शतक लगाए थे।


मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए कप्तान शाहिदी के 80 तो अजमतुल्लाह के 62 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने आक्रमक शुरूआत दी। रोहित ने शतक जड़ा जोकि विश्व कप में उनका 7वां शतक था।  रोहित ने इशान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन बनाए और बाकियों का काम आसान कर दिया। रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए।  


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी 
 

Content Writer

Jasmeet