रोहित शर्मा ने तोड़ा युवराज सिंह का यह बड़ा रिकॉर्ड, कोहली है लिस्ट में दूसरे स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली : ओवल के मैदान पर शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच ऐलाना गया। इंटरनैशनल करियर में यह रोहित का 35वां मैन ऑफ द मैच था। उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। युवराज ने अपने करियर में 34 मैन ऑफ द मैच जीते थे। अब रोहित उनसे आगे हो गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अभी भी मास्टर ब्लास्टर बने हुए हैं। देखें लिस्ट-

76 सचिन तेंदुलकर
57 विराट कोहली
37 सौरव गांगुली
35 रोहित शर्मा
34 युवराज सिंह
रोहित ने भारत के लिए अब तक 381 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें कुल 35 मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहें। उन्हें 4 बार टेस्ट, 21 बार वनडे और 10 बार टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

बता दें कि वनडे फार्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी मजबूती से वापसी की है। 2019 में अपने टेस्ट करियर की दूसरी पारी शुरू करने वाले रोहित ने तेजी के साथ स्कोर बनाए हैं। इंगलैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर उन्होंने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। 

Content Writer

Jasmeet