रोहित के ओवरऑल 8 हजार तो बतौर ओपनर 6 हजार रन पूरे, देखें मजेदार फैक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 08:36 PM (IST)

जालन्धर : दिल्ली के मैदान पर भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई लेकिन दूसर तरफ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने वनडे करियर की बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली।  रोहित के वनडे करियर में 8 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित अब भारत के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ 200 पारियों में 8 हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त तौर पर दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने दिल्ली वनडे में 52 रनों की पारी के साथ ही वनडे करियर की अपनी 41वीं फिफ्टी भी पूरी की। देखें आंकड़े-

8000 वनडे रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां

175 विराट कोहली (भारत)
182 एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
200 सौरव गांगुली/रोहित शर्मा (भारत)
203 रोस टेलर (न्यूजीलैंड)
210 सचिन तेंदुलकर (भारत)
211 ब्रायन लारा (ब्रायन लारा)


रोहित शर्मा के बतौर ओपनर 6 हजार रन पूरे

रोहित ने बतौर ओपनर अपने छह हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। 204 वनडे खेल चुके रोहित ने इनमें से 121 बार बतौर ओपनर पारी की शुरुआत की है। इन 121 पारियों में उनके नाम पर करीब 57 की औसत से 6043 रन दर्ज है। इस दौरान 14 बार वह टीम को जीताकर नाबाद भी लौटे। बता दें कि बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (340 पारियां, 23 बार नाबाद रहते 48 की औसत से 15,310 रन) के नाम पर है।

मजेदार फैक्ट
82 पारियों में 2000 एकदिवसीय रन पूरे (भारतीय क्रिकेटर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)
200 पारियों में 8000 एकदिवसीय रन (कम पारियों में पूरा करने वाला विश्व का तीसरा खिलाड़ी)

ऐसे सुधरता चला गया रोहित शर्मा का प्रदर्शन

3000 वनडे रन : विश्व का 85वां सबसे तेज बल्लेबाज
4000 वनडे रन: विश्व का 54वां सबसे तेज बल्लेबाज
5000 वनडे रन : विश्व का 28वां सबसे तेज बल्लेबाज
6000 वनडे रन : विश्व का 12वां सबसे तेज बल्लेबाज
7000 वनडे रन : विश्व का 5वां सबसे तेज बल्लेबाज
8000 वनडे रन : विश्व का तीसरा सबसे तेज बल्लेबाज
 

Jasmeet