रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 9 हजार रन, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 08:05 PM (IST)

अहमदाबाद : रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 12 रन बना पाये लेकिन इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 11 रन चाहिए थे। उन्होंने आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। रोहित के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे। देखें रोहित शर्मा के रिकॉर्ड-

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

13720: गेल
10629: पोलार्ड
10488: मलिक
 9922: मैकुलम
 9824: वार्नर
 9718: फिंच
 9650: कोहली
 9111: डिविलियर्स
 9001: रोहित

टी20 फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन

विराट कोहली - 9650
रोहित शर्मा - 9001 *
सुरेश रैना - 8494
शिखर धवन - 8102

भारत में टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज 

50 - रोहित शर्मा *
48 - विराट कोहली
32 - युवराज सिंह

भारत में 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट में - सहवाग
वनडे में - सचिन
टी20I में - रोहित

Content Writer

Raj chaurasiya