रोहित शर्मा की 264 रन वाली पारी के 5 साल पूरे, जानें किस गेंदबाज को ठोके थे कितने रन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 03:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ऐतिहासिक 264 रन की पारी के पांच साल पूरे हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यह पारी खेली थी। रोहित ने इससे पहले 2013 में भी दोहरा शतक लगाया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ लगाया यह शतक वनडे क्रिकेट के लिए बेहद खास हो गया। सलामी बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरे रोहित ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए वनडे फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था जोकि आज भी अटूट बना हुआ है। 

रोहित शर्मा किस श्रीलंकाई गेंदबाज पर कितने रन 

कुलसेका : 9 ओवर, 89 रन, 1 विकेट
एजंलो मैथ्यू : 8 ओवर, 44 रन, 2 विकेट
इरंगा : 10 ओवर, 77 रन, 1 विकेट
सी परेरा : 5 ओवर, 43 रन
एस प्रसंना : 10 ओवर, 70 रन
अजंता मेंडिस: 7 ओवर, 70 रन
तिलकरत्ने दिलशान : 1 ओवर, 11 रन

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी


हिटमैन से मशहूर रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने यहां 264 रनों की विशाल पारी खेली थी, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास की किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी रही। इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा को 4 रनों में जीवनदान मिला। उनका कैच श्रीलंका के थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने थर्ड मैन पर उनका कैच छोड़ दिया था, जो श्रीलंका के लिए काफी भारी रहा। इस दौरान रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे। 

भारत के लिए वनडे में 200 रन बनाने वाले बल्लेबाज 

रोहित शर्मा से पहले टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंदौर में विंडीज के खिलाफ 200 रन बनाए थे। साल 2010 के इस मैच में वनडे का पहला शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सचिन ही थे। उनके बाद 2011 में इंदौर में विंडीज के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 219 रनों की पारी खेली और सचिन को पीछे छोड़ दिया, लेकिन रोहित शर्मा इन दोनों को पीछे छोड़कर आगे निकल गए।

रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा दुनिया के इकलाैते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 3 दोहरे शतक जमाए हैं। 264 रनों की पारी के अलावा उन्होंने साल 2013 में 2 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी। वहीं 13 दिसंबर 2013 को श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए थे।

Jasmeet