रोहित शर्मा के बतौर ओपनर शतक लगाते ही टूटे हैं यह दो रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 08:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहला शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है। रोहित पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट्स (वनडे, टेस्ट और टी20) बतौर ओपनर शतक लगाया है। वहीं अगर विश्व भर की बात की जाए तो वह ऐसा करने वाले 8वें क्रिकेटर बन गए। 

बारिश के कारण पहले दिन का खेल टी ब्रैक के बाद शुरु नहीं हो सका। लेकिन इससे पहले रोहित ने 174 गेंदों पर 115 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान मयंक अग्रवाल (183 गेंदों पर 84 रन) ने भी रोहित का पूरा साथ दिया और पहले दिन टिके रहे। 

बतौर ओपनर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 

ब्रैंडन मैकलम(न्यूजीलैंड) 

मार्टिन गप्टिल(न्यूजीलैंड) 

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)  

अहमद शहजाद (पाकिस्तान) 

शेन वॉटस (ऑस्ट्रेलिया) 

तमीम इकबाल (अफगानिस्तान) 

रोहित शर्मा (भारत) 

बतौर सलामी बल्लेबाज ऐसा करने वाले चौथे ओपनर बने रोहित 

टीम इंडीया की तरफ से खेलते हुए रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले शिखर धवन केएल राहुल और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टेस्ट ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा था। 

Sanjeev