IPL 2020, Final : रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 08:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल में फाइनल मैच में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रोहित आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही आईपीएल के 200 मैचों में शिरकत कर चुके हैं।

PunjabKesari

दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रोहित ने इस नए मुकाम को हासिल किया। आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले वह धोनी से ही पीछे हैं। धोनी के नाम आईपीएल में 204 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है और अब रोहित भी धोनी के साथ इस सूची में आ गए हैं। 

दुबई से खास नाता 

रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल का 100वां मैच भी दुबई के इसी स्टेडियम शेख जाएद में खेला था। उन्होंने यह मैच साल 2014 में खेला था। 6 साल बाद रोहित ने अपने आईपीएल का 200वां मैच भी इसी स्टेडियम में खेला है। 

PunjabKesari

फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान

रोहित शर्मा आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान है। उन्होंने साल 2015 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी। रोहित के बाद सिर्फ वार्नर ही उनका यह रिकॉर्ड दोहरा पाए हैं। वार्नर ने साल 2016 में बेंगलुरू के 69 रन की पारी खेली थी। 

रोहित शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड 

मैच - 199 
रन - 5162
सर्वाधिक स्कोर - 109 *
अर्धशतक - 38
शतक- 1
चौके - 453
छक्के - 209


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News