11 का आंकड़ा रहा रोहित के लिए अशुभ, खतरनाक रिकॉर्ड बनाने से चूके

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 04:28 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जितवाने वाले कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा भले ही शुरुआती मैचों में जमकर रन बरसा रहे थे लेकिन चौथे और पांचवें वनडे में वह कप्तानी के बोझ तले ऐसे दबे कि उनका बल्ला ठुस्स हो गया।

चौथे वनडे में रोहित 7 तो 5वें में केवल 2 ही रन बना पाए। सीरीज में उनके नाम भले ही 169 रन रहे लेकिन वह पिछली 10 सीरीज से बनता आया एक रिकॉर्ड बरकरार रखने से चूक गए। लगातार 10 सीरीज से शतक लगाते आ रहे रोहित के लिए 11वीं सीरीज शुभ नहीं रही। दिसंबर 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब वह किसी सीरीज में शतक लगाने का अपना खतरनाक रिकॉर्ड कायम नहीं रख पाए।

देखें रोहित के पिछले 10 टूर्नामैंट में शतक-


विरुद्ध श्रीलंका 208* दिसंबर 2017
विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका 115
विरुद्ध न्यूजीलैंड 147
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 125
विरुद्ध इंगलैंड 137*
विरुद्ध श्रीलंका 124*, 104
विरुद्ध पाकिस्तान एशिया कप में 111*
विरुद्ध बांगलादेश चैम्पियन ट्रॉफी में 123*
विरुद्ध वैस्टइंडीज 152*, 162
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 133

ऐसे टूटा रिकॉर्ड


पांच वनडे मैचों की सीरीज में रोहित ने 11, 87, 62, 7, 2 रन की पारियां खेलीं। इस दौरान उनका औसत 33.80 तो स्ट्राइक रेट 71.61 रही। सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने दो लगातार अर्धशतक लगाए थे। पांचवें वनडे में वह मैट हेनरी की गेंद पर 2 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही लगातार 10 सीरीज में शतक लगाने की उनकी परंपरा रुक गई।

Jasmeet