रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल पर आया गुस्सा, भारतीय ओपनर को छोड़ ब्रिसबेन चली टीम बस

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 06:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के एडिलेड से रवाना होने में देरी के कारण नाराज हो गए। तीसरे टेस्ट मैच से पहले जब टीम ब्रिसबेन के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी, तब जायसवाल टीम होटल लॉबी में समय पर नहीं पहुंचे और नतीजतन, बस उनके बिना ही रवाना हो गई। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर सहित टीम ने टीम बस में उनका इंतजार किया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने जाने का फैसला किया। युवा भारतीय बल्लेबाज लॉबी में करीब 20 मिनट देरी से पहुंचे और उन्हें एयरपोर्ट जाने के लिए होटल की अलग कार लेनी पड़ी। 

भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिसबेन के लिए सुबह 10 बजे की फ्लाइट लेनी थी और टीम सुबह 8:30 बजे होटल से रवाना होने के लिए तैयार थी। टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए दो बसें थीं, लेकिन जायसवाल समय पर नहीं पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, देरी के कारण रोहित काफी निराश थे। करीब 20 मिनट बाद यशस्वी होटल लॉबी में आए और पाया कि बस पहले ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुकी थी। टीम प्रबंधन ने उनके लिए पहले ही एक कार की व्यवस्था कर दी थी और वे वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के साथ उस वाहन में यात्रा कर रहे थे। 

इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भारतीय बल्लेबाजों से 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान 'बेहतर और समय के साथ' बल्लेबाजी करने का आग्रह किया। एडिलेड में गुलाबी गेंद के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत और सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए बेताब होगी। 

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 295 रनों से दर्शकों के हाथों शर्मनाक हार के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए लाल गेंद के जादूगर मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी और ट्रैविस हेड के जवाबी शतक की बदौलत 19 रन के बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News