टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर भावुक हुए रोहित शर्मा, इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए जज्बात
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:41 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की घोषणा से पहले ही नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट फार्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने जज्बात अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं। रोहित ने इसमें लिखा- नमस्कार, सभी को। मैं आपके साथ यह बात शेयर करना चाहता कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में खेलना मान वाली बात रही। आप सभी का इतने सालों से दिए गए प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के
2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित ने 19 छक्के लगाए, जो किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने 529 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल था।
टेस्ट में ओपनर के रूप में डेब्यू पर दोनों पारियों में शतक
रोहित ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्ट ओपनर के रूप में डेब्यू करते हुए पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए। वह टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में डेब्यू पर दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे कम पारियों में 1,000 रन
रोहित ने बतौर टेस्ट कप्तान केवल 26 पारियों में 1,000 रन पूरे किए, जो भारतीय कप्तानों में सबसे तेज है। यह उपलब्धि उन्होंने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की।
टेस्ट और वनडे में एक ही दिन दोहरा प्रदर्शन
रोहित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही दिन टेस्ट और वनडे में शतक बनाया। 13 नवंबर 2014 को, उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए, और 2019 में टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 212 रन बनाए। यह एक कैलेंडर दिन में दो अलग-अलग प्रारूपों में शतक बनाने का अनूठा रिकॉर्ड है।
तीनों प्रारूपों में बतौर कप्तान शतक बनाने वाले पहले भारतीय
रोहित शर्मा पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे, और टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान शतक बनाया। टेस्ट में उनका कप्तानी शतक 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में (120 रन) आया। विश्व क्रिकेट में केवल तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डुप्लेसिस, और बाबर आजम ने यह उपलब्धि हासिल की है।