रोहित शर्मा ने लगातार 10वीं सीरीज में लगाया शतक, बनाए 4 अन्य रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 03:31 PM (IST)

जालन्धर : सिडनी क्रिकेट ग्राऊंड में एक बार फिर से भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 109 गेंदों में अपना 22वां शतक पूरा किया। रोहित इसके साथ ही लगातार 10 सीरीज में शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी पूरा कर चुके हैं। इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाने से हुई थी।
देखें रोहित के पिछले 10 टूर्नामैंट में शतक-
विरुद्ध श्रीलंका 208*
विरुद्ध साऊथ अफ्रीका 115
विरुद्ध न्यूजीलैंड 147
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 125
विरुद्ध इंगलैंड 137*
विरुद्ध श्रीलंका 124*, 104
विरुद्ध पाकिस्तान एशिया कप में 111*
विरुद्ध बांगलादेश चैम्पियन ट्रॉफी में 123*
विरुद्ध वैस्टइंडीज 152*, 162
विरुद्ध ऑस्टे्रलिया 133

रोहित ने छक्कों के मामले में डीविलियर्स को पीछे छोड़ा

100 रनों तक पहुंचने के दौरान 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। ऐसा कर उन्होंने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभी एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। रोहित के नाम अब 206 छक्के हो गए हैं, उन्होंने डीविलियर्स (204) का रिकॉर्ड तोड़ा।

रोहित शतकों के मामले में सौरव गांगुली के बराबरी पर पहुंचे

रोहित शर्मा के वनडे करियर का यह 22वां शतक था। ऐसा कर उन्होंने अपने ही देश के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के 22 शतकों का रिकॉर्ड बराबर किया। रोहित इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्षिल गिब्स के साथ 21 शतकों का रिकॉर्ड पर बैठे थे। रोहित का यह 22वां शतक 194वें मैचों में आया। जबकि गांगुली ने इसके लिए 311 मैच खेले थे।

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक

रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे दौरान अपने करियर का 22वां तो ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ 7वां शतक लगाया। ऐसा कर उन्होंने वैस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर डैसमंड हेंस को पीछे छोड़ा। हेंस ने 65 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक लगाए थे। रोहित अब 29 पारियों में सात शतक लगाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी सचिन तेंदुलकर 9 शतक 70 पारियों में बने हुए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 1725 रन 


सिडनी वनडे शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1592 रन थे। सिडनी वनडे में उन्होंने 133 रन बनाए। इससे उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की संख्या 1725 पर पहुंच गई। ऐसा कर वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीजों के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (1622) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी सचिन तेंदुलकर (3077 रन) और रिकी पोंटिंग (2164 रन) ऊपरी क्रम पर बने हुए हैं।

Jasmeet