आईपीएल फाइनल के बादशाह हैं रोहित शर्मा, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 04:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब जीताया। इस मैच में रोहित के बल्ले से खूब रन निकले और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही उन्होंने दिल्ली को बड़े मुकाबले में मात दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। देखें रिकॉर्ड 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

5878 विराट कोहली
5368 सुरेश रैना
5254 डेविड वार्नर
5000 रोहित शर्मा
5197 शिखर धवन

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक

48 डेविड वार्नर
41 शिखर धवन
39 रोहित शर्मा
39 विराट कोहली
38 सुरेश रैना

आईपीएल में रोहित शर्मा

50 वां गेम - 87 बनाम सीएसके, मुंबई
100 वां गेम - 50 बनाम सीएसके, दुबई
150 वां खेल - 58 बनाम आरपीएस, मुंबई
200 वां खेल - 52 * बनाम डीसी, दुबई

आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए खिलाड़ी 4000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी 

बेंगलुरु के लिए कोहली
चेन्नई के लिए रैना
बेंगलुरू के लिए एबीडी
चेन्नई के लिए धोनी
मुंबई के लिए रोहित 

रोहित शर्मा के फाइनल मैच में रिकॉर्ड

- कप्तान के रूप में 5 वां आईपीएल खिताब (सर्वाधिक)
- खिलाड़ी के रूप में छठा आईपीएल खिताब (सर्वाधिक)
- कप्तान के रूप में 7वीं टी 20 फाइनल जीत (संयुक्त सबसे)
- खिलाड़ी के रूप में 10वीं टी 20 फाइनल जीत (भारतीयों में सबसे अधिक)
- 200 वां आईपीएल मैच
- 3000 आईपीएल कप्तान के रूप में रन
- मुंबई के लिए 4000 आईपीएल रन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News