83 वर्ल्ड कप के धाकड़ बल्लेबाज ने कहा- रोहित शर्मा है वनडे का बैस्ट ओपनर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को 1983 का क्रिकेट विश्व कप दिलाने में बढ़ी भूमिका अदा करने वाले पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत का कहना है कि वनडे में बड़ी शतकीय पारी खेलने की क्षमता रोहित शर्मा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है। रोहित ने एकदिवसीय में 29 शतक लगाए है जिसमें से 11 बार वह 140 से अधिक रन बनाने में सफल रहे है। अपने समय में खुद आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहे श्रीकांत ने कहा कि रोहित महानतम सलामी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष तीन या पांच में रहेंगे।

Rohit Sharma is the ODI best opener : Srikanth

श्रीकांत ने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा- मैं उसे विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाज के रूप में गिनूंगा। रोहित शर्मा में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह आसानी से बड़ी शतकीय पारी खेलते है या दोहरा शतक बनाते, जो आश्चर्यजनक है।

रोहित शर्मा बोले आलोचनाओं पर, मैं तो ...

भारत के लिए 43 टेस्ट और 146 एकदिवसीय खेलने वाले 60 साल के श्रीकांत ने कहा- एक दिवसीय मैच में अगर आप 150, 180 या 200 रन बना लेते है तो बस कल्पना कीजिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हैं। रोहित की यह महानता है।

पिछले 10 सालों से रोहित हैं सबसे आगे ...

30 साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए है। इसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है जो विश्व रिकार्ड है। उन्होंने 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News