पिछले 10 सालों से रोहित हैं सबसे आगे, बनाया छक्कों का यह रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप (Asia Cup) में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी टूर्नामेंट के पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ उन्होंने जहां 23 रन बनाए, तो वहीं पाकिस्तान (52) और बांग्लादेश (नाबाद 83) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली। लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले रोहित पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगा चुके हैं।

रोहित शर्मा ने छक्कों के मामले में मारी बाजी

वनडे क्रिकेट में खेली गई पिछले 10 साल की 153 पारियों में रोहित 175 छक्के लगा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे धुरंदरों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा रोहित के इंटरनेशनल सिक्स उनके मैचों से ज्यादा हो गए हैं। रोहित शर्मा अबतक 295 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 297 छक्के लगा दिए हैं।

अपने वनडे करियर की 36वीं हाफसेंचुरी पूरी करने वाले रोहित ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में रोहित को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। एशिया कप में उनकी कप्तानी सफल साबित हो रही है। इस टूर्नामेंट में अबतक हुए सभी मैचों को भारत ने अपने नाम ही किया।

Mohit