1 चौके के साथ 4 रन बनाकर भी 2 बड़े रिकॉर्ड बना गए रोहित शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 09:57 PM (IST)

जालंधर : चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीसरे टी20 में उम्मीद थी कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े दो रिकॉर्ड (सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा रन) अपने नाम कर लेंगे। लेकिन मात्र 4 रन पर आउट होने के कारण यह रिकॉर्ड उनसे थोड़ा दूर हो गया। लेकिन रोहित ने इन 4 रनों के दम पर भी दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहला रिकॉर्ड रोहित द्वारा टी20 इंटरनेशनल से जुड़े चौकों को लेकर है। रोहित इस फॉर्मेट में अपने 200 चौके पूरे कर चुके हैं। चेन्नई टी20 से पहले उनके खाते में 199 चौके थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में मात्र 4 रन बनाने के लिए भी उन्होंने एक चौका लगाया था, जिससे वह अपने चौकों की संख्या 200 कर गए। 

2018 में 40 की औसत से रन बनाए हैं रोहित ने

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके रोहित ने 2018 में अब तक टी20 फॉर्मेट में 40 की औसत से 560 रन बनाए हैं। इस साल वह अपने 50 चौके भी पूरे कर चुके हैं। यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में लगाया एकमात्र चौका भी उनके लिए रिकॉर्ड बन गया। बता दें कि रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनसे ऊपर अभी 2999 रन बनाकर सिर्फ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ही चल रहे हैं। रोहित ने दूसरे टी20 में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

छक्कों के शतक के लिए इंतजार हुआ लंबा

तीसरे टी20 मैच शुरू होने से पहले रोहित के पास टी20 इंटरनेशनल में छक्कों का शतक बनाने का मौका था। तभी रोहित के नाम पर टी20 इंटरनेशनल में 96 छक्के हैं। चेन्नई टी20 में रोहित महज 4 रन पर आउट हो गए। ऐसे में, उन्हें छक्कों का शतक बनाने के लिए अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20, 4 टेस्ट, 5 वनडे भी खेलने हैं।

Jasmeet