नागपुर में "शून्य" पर लुढ़के रोहित, शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए अपने नाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 04:07 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। वनडे फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक अपने नाम करने वाले रोहित के लिए यह पहला मौका था जब वह अपने देश में शून्य पर आऊट हो गए। इससे पहले रोहित भारत में 55 वनडे खेल चुके थे। इनमें एक बार भी वह शून्य पर आऊट नहीं हुए थे। नागपुर वनडे में शून्य पर आऊट होते ही उनकी यह 55 मैचों से चली आ रही स्ट्रीक टूट गई। 
घर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं रोहित : रोहित अभी तक कुल 202 वनडे खेल चुके हैं। इनमें घर पर खेले गए 55 मैचों में उनकी औसत 63 रही है। उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2934 रन अपने खाते में जोड़े हैं। खास बात यह है कि वनडे क्रिकेट के तीनों दोहरे शतक भी उन्होंने अपने देश में ही जमाए हैं।

नागपुर में खूब चलता था रोहित का बल्ला

नागपुर के जिस मैदान पर टीम इंडिया ने दूसरा वनडे खेला वहां रोहित का बल्ला खूब चल रहा था। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले इस ग्राऊंड पर 2 वनडे खेल चुके थे। दोनों में 102 की औसत से 204 रन वह बना चुके थे।
रोहित की विदर्भ में 3 पारियों के आंकड़े
79 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, तिथि 30 अक्तूबर 2013
125 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, तिथि 01 अक्तूबर 2017
00 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, तिथि 05 मार्च 2019

रोहित के नाम हैं टी-20 में 6 डक

बता दें कि टी-20 के लीडिंग स्कोरर रोहित शर्मा के नाम पर 6 बार पारी में शून्य पर आऊट होने का भी रिकॉर्ड दर्ज हैं। वैसे टी-20 में सबसे ज्यादा डक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर है। इसके बाद केविन ओ ब्रायन (9), पाकिस्तान के उमर अकमल, शाहिद अफरीदी (8-8), एन परेरा (8), पॉल स्टर्लिंग (7) का नाम आता है।

Jasmeet