सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, गंभीर बोले- कल की कल देखेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 08:17 PM (IST)

सिडनी : भारतीय टीम के मुख्य गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खेलने के सवाल के जवाब में कहा है कि हम कल पिच देखने के बाद अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। भारत ने बॉक्सिंग डे सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद दो मैच हारे हैं जबकि एक तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। 


टीम में रोहित की जगह के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम पिच को देखेंगे और फैसला करेंगे। मीडिया से बातचीत में गंभीर ने ‘ईमानदारी' और ‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रहने के लिए प्रदर्शन ही एकमात्र मानदंड' के बारे में भी बात की। इसके तुरंत बाद उन्हें बुमराह के साथ बातचीत करते हुए देखा गया जबकि उनके बाकी साथी ‘वार्म अप' कर रहे थे। एससीजी में मौजूद सभी लोगों ने कप्तान और मुख्य कोच के बीच संवादहीनता को देखा। इस बात के पहले से ही पर्याप्त संकेत थे लेकिन बृहस्पतिवार को हुए घटनाक्रम ने इस बात को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया। रोहित शर्मा अब कोच गौतम गंभीर की योजनाओं में शामिल नहीं हैं क्योंकि इस सत्र में खेले गए 8 टेस्ट मैचों में वह सिर्फ एक अर्धशतक बना सके हैं।


पता चला है कि एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक ने मुख्य कोच से बात की है कि क्या कप्तान को सिडनी मैच खेलकर टेस्ट से संन्यास लेने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन मुख्य कोच की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भारत सिडनी में जीत हासिल करे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना रहे। हालात ऐसे हैं कि रोहित मुख्य कोच गंभीर की तुलना में उप कप्तान बुमराह और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर से बात करने में अधिक सहज थे। ‘फुट वॉली' के एक मैच के बाद अलग तरह के ‘स्लिप कॉर्डन' के साथ सब समझ में आ गया जिसमें रोहित और ऋषभ पंत एक तरफ थे और विराट कोहली दूसरी तरफ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News