रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उभर नहीं पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के दौरान वह चोटिल होकर रिटायर्ट हर्ट हो गए थे। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई है कि उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलना स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई सूत्रों से पता चला है कि टीम इंडिया प्रबंधन ने कोई खतरा मोल न लेते हुए रोहित को आराम दिया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 

बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया है। अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज 

रोहित के लिए न्यूजीलैंड का दौरा अभी तक नपातुला रहा है। अगर सिर्फ तीसरे टी-20 को छोड़ दिया जाए तो रोहित संघर्ष करते नजर आए। पहले दो टी-20 में फेल होने के बाद रोहित तीसरे टी-20 के सुपरओवर में आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलवा गए थे। अब पांचवें टी-20 में 60 रन की पारी के दौरान वह संघर्ष करते नजर आए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News