रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी, बना दिए ये रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 10:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से छोटी पर आतिशी पारी देखने को मिली। रोहित शर्मा ने इडेन गार्ड्ंस में खेले जा पहले मैच में 200 से अधिक की स्ट्राईक रेट से 19 गेंदों पर 40 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। देखे रिकॉर्ड - 

टी20I में कप्तान के रूप में पहली 23 पारियों के बाद सर्वाधिक रन [स्ट्राइक रेट]

914: बाबर आजम [137]
911: रोहित शर्मा [161]
779: एरोन फिंच [156]
760: फाफ डु प्लेसिस [130]
743: केन विलियमसन [122]

टी20I में भारत के लिए सर्वाधिक 30+ स्कोर 200 से अधिक स्ट्राइक रेट में

6: युवराज सिंह
4: रोहित शर्मा*
4: हार्दिक पांड्या
3: केएल राहुल
 
रोहित शर्मा की भारत में पिछली 5 टी20 मैच का प्रदर्शन

40(19) 
56(31)
55(36)
48(36)
64(34)

Content Writer

Raj chaurasiya