रोहित शर्मा सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल, बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 02:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है। क्योंकि वह पहली बार डे-नाईट टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं यह रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 400वां मैच है। वह 400 मैच खेलने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। सचिन ने भारत के लिए 664 मैच खेले हैं। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान धोनी का नाम आता है। धोनी ने भारत के लिए 538 मैच खेले हैं जबकि तीसरे नंबर पर मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने देश के लिए 509 मैच खेले हैं। 

भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी 
 
664 - सचिन तेंदुलकर
538 - एमएस धोनी
509 - राहुल द्रविड़
458 - विराट कोहली
433 - एम अजहरुद्दीन
424 - सौरव गांगुली
403 - अनिल कुंबले
402 - युवराज सिंह
400 - रोहित शर्मा* 

Content Writer

Raj chaurasiya