मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का जोरदार स्वागत, फैंस बोले- जय हिंद
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:27 PM (IST)

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर वापस लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। रोहित की एक झलक देखने के लिए लंबी कतारें लगी थीं। रोहित सिक्योरिटी के साय में अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे अपने प्रशंसकों का धन्यवाद भी किया। बता दें कि बीसीसीआई ने फिलहाल विजेता प्लेयरों के आगमन पर बस परेड की घोषणा नहीं की है इसलिए सभी प्लेयर अपने अपने घर निकल गए हैं। उम्मीद है कि आगामी दिनों में बीसीसीआई टीम को सम्मानित करने के लिए भव्य कार्यक्रम करवाएंगे। देखें वीडियो-
𝗔𝗔𝗟𝗔 𝗥𝗘 🔥#MumbaiIndians pic.twitter.com/SyxUZqu72X
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 10, 2025
रोहित शर्मा का भी धमाल
रोहित की कप्तानी में पिछले तीन सालों के अंदर भारतीय टीम ने 4 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले हैं। देखें रोहित के आईसीसी फाइनल की लिस्ट-
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल 2023
प्रतिद्वंद्वी: ऑस्ट्रेलिया
परिणाम: हार (ऑस्ट्रेलिया 209 रन से जीता)
वनडे विश्व कप फाइनल 2023
प्रतिद्वंद्वी: ऑस्ट्रेलिया
परिणाम: हार (ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता)
टी20 विश्व कप फाइनल 2024
प्रतिद्वंद्वी: दक्षिण अफ्रीका
परिणाम: जीत (भारत 7 रन से जीता)
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025
प्रतिद्वंद्वी: न्यूजीलैंड
परिणाम: जीत (भारत 4 विकेट से जीता)
आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान, भारत का मिडिल ऑर्डर साइलेंट गार्ड की तरह रहा है, जो शीर्ष क्रम के ढहने के बाद टीम को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाता है या मैच बचाने वाली साझेदारियां बनाने के लिए उनके साथ जुड़ता है। मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। हमें पता था कि परिस्थितियां कठिन होंगी, लेकिन हमने खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। अगर आप सभी खेलों को देखें, तो पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। मुझे पता है कि यह केवल 230 रन थे, लेकिन हम जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। हमें साझेदारी की जरूरत थी और बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारी की।
वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुकरणीय नेतृत्व और सामरिक कौशल ने टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कप्तान रोहित के प्रेरणा देने और मिसाल कायम करने वाले नेतृत्व क्षमता ने भारत के विजयी अभियान में निर्णायक भूमिका निभाई है। उन्होंने टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर की भूमिका की भी सराहना की करते हुए कहा कि उनका निडर द्दष्टिकोण और सामरिक अंतर्दृष्टि ने इस विजेता टीम को लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि पिछले साल टी-20 विश्वकप की सफलता के बाद यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। एक और वैश्विक टूर्नामेंट में दबदबा बनाना और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। टीम ने बेजोड़ निरंतरता और अपने चरित्र के साथ खेला है मैं कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूरी टीम को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई देता हूं।'