चल बाहर जा ! टॉस हारते ही दिनेश कार्तिक को डांटने लगे रोहित, Video आई बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:53 PM (IST)

खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बीच हल्की नोक झोंक होती देखी गई। हालांकि यह गंभीर नहीं थी लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम की वीडियो सामने आई, क्रिकेट फैंस ने इस पर जमकर मजे लिए। दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। बीते दिनों ही वह साऊथ अफ्रीका की ट्वंटी 20 सीरीज में भी खेलकर आए थे। अब वह क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं। 


दरअसल हुआ यूं कि भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे थे। उनके पास ही कमेंटेटर और एंकरिंग की भूमिका निभा रहे एक्सपर्ट खड़े थे। इन एक्सपर्ट में दिनेश कार्तिक थे। जैसे ही टॉस हुआ परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आ गया। स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत ली थी। यह देखकर रोहित को हलका गुस्सा आ गया। स्मिथ जब माइक पर थे तो रोहित पीछे हटे और कुछ दूरी पर खड़े दिनेश कार्तिक की ओर देखने लगे। उन्होंने हाथ के इशारे से दिनेश को मैदान से बाहर जाने तक को बोल दिया। इस पर दिनेश भी हंसने लगे। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फैंस ने कयास लगाए कि लगातार टॉस हारने के कारण कहीं रोहित दिनेश की मौजूदगी को तो जिम्मेदार तो नहीं मान रहे।

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bairagi Bhuppi (@kakustar2024)

 


बता दें कि रोहित ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकबाले में अपना लगातार 11वां वनडे टॉस गंवाया। इसके साथ ही वह वनडे में सर्वाधिक बार टॉस हारने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। देखें आंकड़े- 
एकदिवसीय मैचों में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक लगातार टॉस हार
12 बार : ब्रायन लारा, वेस्ट इंडीज (अक्टूबर 1998 - मई 1999)
11 बार : पीटर बोरेन, नीदरलैंड्स (मार्च 2011 - अगस्त 2013)
11 बार : रोहित शर्मा, भारत (नवंबर 2023 - मार्च 2025)


बहरहाल, मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की बदौलत 3 गेंदें शेष रहते सभी 10 विकेट के नुकसान पर भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 8वें ओवर तक दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News