कोहली नहीं Rohit Shrama होंगे पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा, आंकड़े देते हैं गवाही

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 08:21 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप (Asia cup) नजदीक आते ही क्रिकेट फैंस में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर उत्सुकता पैदा हो गई है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस की नजरें भारतीय स्टार बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट (Virat Kohli) हर बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अगर पाक के खिलाफ आखिरी पांच  वनडे की बात की जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट पर भारी पड़ते नजर आते हैं। रोहित ने पिछले 5 मुकाबलों में पाकिस्तन के खिलाफ दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। देखें उनकी आखिरी पांच पारियां जिनमें चार में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। 


वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 5 पारियों में रोहित

 

91 रन (119 गेंद) : 124 रन से जीत मिली 
बर्मिंघम में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित के 91, धवन के 68, विराट के 81 तो युवराज के 53 रन की बदौलत 319 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम अजहर अली (50) द्वारा दिलाई अच्छी शुरूआत के बावजूद आठ विकेट पर 164 रन ही बना पाई। खेल अभी 33.4 ओवर का ही हुआ था कि बारिश आ गई। भारत डकवर्थ लुईस के तहत 124 रन से मैच जीत गया।

 

0 रन (3 गेंद) : भारतीय टीम 180 रन से हारी
ओवल के मैदान पर रोहित शर्मा पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर का जल्द ही शिकार हो गए थे। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए अजहर अली के 59, फखर जमां के 114, बाबर आजम के 46, मोहम्मद हफीज के 57 रनों की बदौलत 338 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 158 रन पर ही सिमट गई थी। 

 

52 रन (39 गेंद) : भारत 8 विकेट से जीता
दुबई में पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 162 रन ही बना पाई। फखर 0 तो इमाम 2 रन ही बना पाए। बाबर आजम ने 47 तो शोएब मलिक ने 43 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम बिखर जाने से पाकिस्तान उठ नहीं पाई। जवाब में भारतीय टीम ने रोहित और धवन की बदौलत अच्छी शुरूआत की। रोहित ने 52, धवन ने 46, अंबाति रायडु ने 31 तो दिनेश कार्तिक ने 31 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई   

 

111* रन (119 गेंद) : भारत 9 विकेट से जीता
दुबई में ही पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शोएब मलिक के 78, सरफराज अहमद के 44 रनों की बदौलत 237 रन बनाए। जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतक लगाए। रोहित ने जहां 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए तो धवन ने 16 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 114 रन बनाए। अंबाति रायडू ने 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 

 

140 रन (113 गेंद ) : भारत 89 रन से जीता (डकवर्थ लुईस नियम)
विश्व कप 2019 के मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 336 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। केएल राहुल ने 57 तो कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन का योगदान दिया। हार्दिक ने 26 तो विजय शंकर ने 15 रन बनाकर स्कोर 336 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान जब 40 ओवर में आठ विकेट पर 212  रन ही बना पाई थी तब बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रुक गया। आखिरकार भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया।

Content Writer

Jasmeet