KKR के खिलाफ रोहित ने हासिल की खास उपलब्धि, रैना को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच में रोहित ने 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके साथ ही वह केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने केकेआर के खिलाफ 757 रन बना दिए हैं।

सुरेश रैना को छोड़ दिया पीछे
इस मामले में रोहित ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले यह उपलब्धि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम थी। सुरेश रैना ने केकेआर के खिलाफ अभी तक 746 रन बनाए हैं। हालांकि, रैना के पास रोहित से आगे निकालने का मौका रहेगा, क्योंकि चेन्नई का मुकाबला केकेआर से होना है। 

KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-

1. रोहित शर्मा- 757 रन 
2. सुरेश रैना- 746 रन 
3. डेविड वॉर्नर- 677 रन 
4. क्रिस गेल- 594 रन 
5. विराट कोहली- 490 रन 

इस मैच में मुंबई ने टाॅस हारकर 211 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन जवाब में उतरी केकेआर की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ मुंबई के 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। मुंबई को अब प्लेआॅफ में प्रवेश करने के लिए बचे अपने सभी तीन मैच जीतने होंगे।
 

Punjab Kesari