श्रीलंका सीरीज से पहले पत्नी रितिका संग मालदीव घूमने गए रोहित, तस्वीरें आईं सामने
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 10:26 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार चोट से उभर गए हैं। उनकी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी हो गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाना है लेकिन उससे पहले रोहित शर्मा पत्नी रितिका सजदेह के साथ मालदीप घूमने निकल गए हैं। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर पत्नी रितिका संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जिसे क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
मालदीप में रोहित के साथ पत्नी रितिका के अलावा बेटी समायरा भी छुट्टियां का आनंद ले रही हैं। रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ समय। उम्मीद है कि रोहित मालदीव में ही बेटी समायरा का जन्मदिन मनाएंगे।
बता दें कि भारतीय टीम ने 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले टी-20 सीरीज होनी है जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तानी और सूर्यकुमार यादव उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण भी है क्योंकि बीसीसीआई आगामी टी-20 विश्व कप के लिए युवाओं से भरी टीम इंडिया ढूंढने की कोशिश में है। इसी क्रम में रोहित के साथ विराट कोहली को भी टी-20 टीम से दूर रखा गया है।
और खबरें पड़े- LINK