रोनाल्डो को कर चोरी में 23 महीने की निलंबित सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 08:18 PM (IST)

मैड्रिड : मैड्रिड की एक अदालत ने जुवेंट्स और पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कर चोरी के आरोप में 23 महीनों की निलंबित सजा सुनाई है। अदालत ने रोनाल्डो पर 23 महीनों की निलंबित सजा के अलावा 1.9 करोड़ यूरो (2.16 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। रोनाल्डो को 2011 से 2014 तक लगभग 57 लाख यूरो का आयकर छिपाने का दोषी पाया गया है। यह मामला उस समय का है जब वह रियाल मैड्रिड के लिए खेलते थे। रोनाल्डो को जेल नहीं जाना होगा क्योंकि स्पेन की कानून में पहली बार अहिंसक अपराध करने वालों पर दो साल तक की जेल की सजा को आम तौर पर लागू नहीं किया जाता है।

Jasmeet