अपने होटलों को अस्पतालों में बदलेंगें रोनाल्डो, कोरोना वायरस पीड़ितों का होगा फ्री इलाज

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 04:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चीन से फैले कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। अब इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए महान फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डों आगे आए हैं। यूरोप में इसका प्रभाव दिखने के बाद रोनाल्डों ने पुर्तगाल में अपने सभी होटलों को अस्पतालों में बदलने का निर्णय लिया है। 

जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह तक पुर्तगाल में रोनाल्डो के सभी होटल अस्पतालों में बदल जाएंगें। अस्पताल के निर्माण और स्टाफ का खर्चा रोनाल्डों उठाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की पुष्टि होने वाले व्यक्ति का इस अस्पताल में सारा इलाज फ्री होगा। जहां तक की पीड़ितों के दवाई का खर्च भी रोनाल्डों द्वारा ही उठाया जाएगा। 

गौरतलब हो कि रोनाल्डों पहले भी लोगों की मदद करते रहते हैं। इस बार भी रोनाल्डों ने पूरी दुनिया में फैलें कोरोना वायरस जैसी महामारी के इलाज के लिए आगे आए हैं। 

Edited By

Raj chaurasiya