जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका शतक, 10 हजार रन पूरे करने के साथ बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 05:52 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉड्स टेस्ट में बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी और इस मुकाम को हासिल करने वाले  ओवरऑल 14वें खिलाड़ी बन गए है। रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। 

रूट पारी के 77वें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर इस मुकाम तक पहुंचे। इसके साथ ही वह अपना 26वां टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक अन्य अंग्रेजी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 161 टेस्ट में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 33 शतक और 57 अर्धशतक भी बनाए। 

अब इस मुकाम पर पहुंचने के बाद रूट उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 10,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (15,921), दूसरे पर रिकी पोंटिंग (13,378), तीसरे पर जैक्स कैलिस (13,289), चौथे पर राहुल द्रविड़ (13,288) और पांचवें पर एलेस्टेयर कुक (12,472) कर रहे हैं। 

10,000 टेस्ट रन तक पहुंचने में कम से कम समय 

9 साल 156 दिन - जो रूट*
10 साल 87 दिन - एलेस्टेयर कुक
11 साल 280 दिन - राहुल द्रविड़
12 साल 159 दिन - कुमार संगकारा
12 साल 174 दिन - रिकी पोंटिंग
13 साल 74 दिन - जैक्स कैलिस
13 साल 250 दिन - ब्रेन लारा

जीत के दौरान इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

18 - जो रूट*
17 - एलेस्टेयर कुक
15 - इयान बेल 

मौजूदा खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक 

70 - विराट कोहली
43 - डेविड वार्नर
42 - जो रूट*
41 - रोहित शर्मा
38 - स्टीवन स्मिथ 

टेस्ट मैच जीतने के दौरान सर्वाधिक शतक

30 - पोंटिंग
25 - एस वॉ
23 - ब्रैडमैन, हेडन
22 - कैलिसो
20 - सचिन
19 - संगकारा, यूनिसी
18 - जो रूट*, जी स्मिथ, एस स्मिथ

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज 

सुनील गावस्कर
एलन बॉर्डर
स्टीव वॉ
ब्रायन लारा
सचिन तेंडुलकर
रिकी पोंटिंग
शिवनारायण चंद्रपॉल
जैक्स कैलिस
राहुल द्रविड़
यूनिस खान
कुमार संगकारा
महेला जयवर्धने
एलेस्टेयर कुक
जो रूट*


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News