सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ियों में जुड़ा रूट का नाम, इस महान खिलाड़ी की बराबरी की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 10:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में एक बार फिर इसका प्रमाण देते हुए रूट ने पूर्व विंडीज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। रूट सबसे तेज 6000 रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। 

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने वनडे की 141 इनिंग में 6000 रन पूरे करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वालों में हाशिम अमला (123 इनिंग्स) पहले स्थान पर जबकि विराट कोहली (136) और केन विलियमसन (139) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। रूट विंडीज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स के बाद पांचवें स्थान पर हैं। रिचर्ड्स ने भी 141 इनिंग्स में वनडे में 6000 रन पूरे किए थे। 

वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी 

हाशिम अमला - 123 इनिंग्स 
विराट कोहली - 136 इनिंग्स 
केन विलियमसन - 139 इनिंग्स
विव रिचर्ड्स - 141 इनिंग्स
जो रूट - 141 इनिंग्स 

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पहला वनडे मैच 

रूट की नाबाद 79 रन की मैच जिताऊ पारी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 24 रन के अंदर 2 विकेट खो दिए। परेरा ने 73 रनों की शानदार पारी खेली और वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर 42.3 ओवरों में बोर्ड पर 185 रन बनाए। क्रिस वोक्स और डेविड विली ने इस बीच 7 विकेट चटकाए और दर्शकों को सस्ते में समेट दिया। जवाब में रूट के नाबाद 79 और जॉनी बेयरस्टो की 21 गेंदों में 43 रनों की पारी ने इंग्लैंड को 15.1 ओवर शेष रहते मैच जीतने में मदद करते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने में मदद की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News