रूट ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, स्पिन के बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 05:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका दिया और भारत की पहली पारी 145 में समेट दी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर अपने नाम नया रिकॉर्ड बना लिया है। रूट ने मात्र 6.2 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। देखें रिकॉर्ड -

एक ही टेस्ट सीरीज़ में बतौर कप्तान दोहरा शतक और 5 विकेट 

डेनिस एटकिंसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1955
वसीम अकरम बनाम जिम्बाब्वे, 1996
जो रूट बनाम भारत, 2021 *

टेस्ट में कप्तानों सबसे कम रन देकर 5 विकेट हॉल

6/7 आर्थर गिलिगन, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका,1924
5/8 आज रूट, भारत बनाम इंग्लैंड, 2021
6/18 कर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड,1995
5/19 ऑब्रे स्मिथ इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका,1889
5/26 जॉर्ज गिफेन ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड,1895
5/26 फ़ज़ल महमूद पाकिस्तान बनाम भारत,1960

स्पिन गेंदबाजों द्वारा सबसे कम रन देकर 5 विकेट हॉल

5/8 जो रूट बनाम भारत, अहमदाबाद 2020/21*
5/9 टिम मे बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड 1992/93
6/9 माइकल क्लार्क बनाम भारत, मुंबई 2004/05
 

Content Writer

Raj chaurasiya