इंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने बनाया रिकॉर्ड, टेस्ट मैच के पांचों दिन की बल्लेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 10:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के 49 रन पर छह विकेट और तेज गेंदबाज पैट कमिंस के 32 रन पर चार विकेट की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को पहले एशेज़ टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 251 रन के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। 


दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांच दिन बल्लेबाजी करने के मामले में रोरी बर्न्स दुनिया के दसवें क्रिकेटर बन गए हैं, जबकि 130 साल से भी ज्यादा पुरानी एशेज सीरीज में वे दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच के सभी पांचों दिन बल्लेबाजी की। एक टेस्ट मैच में हर दिन बल्लेबाजी करने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएल जयसिम्हा का नाम है, जिन्होंने साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में हर दिन बल्लेबाजी की थी।  

......बर्मिंघम टेस्ट में रोरी बर्न्स ने हर दिन इतने-इतने रन बनाए 

पहला दिन:  4 गेंदों में 4 रन नाबाद

दूसरा दिन:  278 गेंदों में 121 रन नाबाद

तीसरा दिन: 30 गेंदों में 8 रन 

चौथा दिन: 21 गेंदों में 7 रन नाबाद 

पांचवां दिन: 11 गेंदों में 7 रन  

.......एक टेस्ट में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी

1) एमएल जयसिम्हा - भारत वि ऑस्ट्रेलिया - कोलकाता 1960

2) जेफ्री बॉयकॉट - इंग्लैंड वि ऑस्ट्रेलिया - नॉटिंघम 1977 (एशेज)

3) किम ह्यूज - ऑस्ट्रेलिया वि इंग्लैंड - लॉर्ड्स 1980

4) एलन लेम्ब - इंग्लैंड वि वेस्टइंडीज - लॉर्ड्स 1984

5) रवि शास्त्री - भारत वि इंग्लैंड - कोलकाता 1984

6) एड्रियन ग्रिफिथ - वेस्टइंडीज वि न्यूजीलैंड - हैमिल्टन 1999

7) एंड्रयू फ्लिंटॉफ - इंग्लैंड वि भारत - मोहाली 2006

8) एल्विरो पीटरसन दक्षिण वि न्यूजीलैंड - वेलिंग्टन 2012

9) चेतेश्वर पुजारा भारत वि श्रीलंका - कोलकाता 2017

10) रोरी बर्न्स इंग्लैंड वि ऑस्ट्रेलिया - बर्मिंघम 2019 (एशेज)

neel