न्यूजीलैंड के कैचिंग मास्टर बने रोस टेलर, फ्लेमिंग-हैरिस को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 01:26 PM (IST)

जालन्धर : माउंट मौंगानई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रोस टेलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 93 रन तो बनाए ही। साथ ही साथ फील्डिंग करते वक्त भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कैच लपककर बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बतौर फील्डर टेलर अब न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकडऩे वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके नाम अब 134 कैच हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टैफन फ्लैमिंग का 133 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ा। उक्त लिस्ट में क्रिस हैरिस (96), डेनियल विट्टोरी (88) और नॉथन एस्टल (83) भी बने हुए हैं।

रोस टेलर ओवरऑल 5वें क्रिकेटर बने

वनडे क्रिकेट में कैच पकडऩे की अगर ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो रोस टेलर अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने अपने 463 वनडे में 140 कैच पकड़े। वहीं, इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर श्रीलंका के क्रिकेटर महेला जर्यवद्र्धने 218 कैच लपककर पहले नंबर पर बने हुए हैं। जर्यवद्र्धने के बाद रिकी पोंटिंग (160) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) का नाम आता है।

भारत के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं रोस टेलर

कुल 197 वनडे खेलने वाले रोस टेलर का भारत के खिलाफ खूब बल्ला बोलता है। माउंट मौंगानई में 93 रन बनाते ही उन्होंने भारत के खिलाफ अपने 1079 रन भी पूरे कर लिए हैं। पूरे रिकॉर्ड की अगर बात करें तो टेलर अब भारत के खिलाफ 29 मैचों में दो शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1079 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 112 रन हैं जो उन्होंने जनवरी 2014 में सिडोन पार्क में बनाया था।

Jasmeet