NZ vs IND : टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं रॉस टेलर, देखें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं। हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे के दौरान जब न्यूजीलैंड की टीम 348 रनों के बड़े लक्ष्य के पीछे जा रही थी तो टेलर ने 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को दबाव में ला खड़ा किया। उक्त मैच के दौरान टेलर ने टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

अगर न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली सीरीज की बात करें तो टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलाकर रोस टेलर बतौर कीवी बल्लेबाज भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 35 छक्के लगा चुके हैं। ऐसा कर उन्होंने पूर्व कीवी ऑलराऊंडर क्रिस केन्र्स का रिकॉर्ड तोड़ा। देखें रिकॉर्ड-

न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज में बल्लेबाज के सर्वाधिक छक्के
35 रॉस टेलर
34 क्रिस केन्र्स
33 ब्रेंडन मैकुलम
31 मार्टिन गुप्टिल
31 कॉलिन मुनरो

नंबर चार पर सबसे ज्यादा शतक


19 रॉस टेलर
15 एबी डीविलियर्स
10 अरविंद डीसिल्वा
9 महेला जयवद्र्धने

भारत के खिलाफ है शानदार प्रदर्शन
रॉस टेलर का भारत के खिलाफ बल्ला शानदार चलता है। वह 32 मैचों में 42 की औसत से 1300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि वह भारत के खिलाफ 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह भारत के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त भी मुस्तैद रहते हैं। उनके नाम पर 18 कैच भी दर्ज हैं।

Jasmeet