टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – गुकेश ने विश्व चैम्पियन कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 06:09 PM (IST)

वाई कान जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का नौवे राउंड में खेले गए सात मुकाबलों में दो के परिणाम निकले जबकि 5 मुक़ाबले बराबरी पर समाप्त हुए । जीतने वाले खिलाड़ियों में नीदरलैंड के अनीश गिरि और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट रहे जिन्होने क्रमशः चीन के डिंग लीरेन और भारत के अर्जुन एरिगासी को मात दी । भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश के लिए भले टूर्नामेंट अब तक खास अच्छा नहीं रहा था पर पिछले राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू से जीतने के बाद इस राउंड में उन्होने विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया , भारत के प्रज्ञानन्दा नें भी शानदार खेल दिखाते हुए विश्व नंबर 3 यूएसए के फबियानों करूआना को बराबरी पर रोक दिया । अन्य मुकाबलों में ईरान के परहम मघसूदलू ने यूएसए के वेसली सो से , यूएसए के लेवोन अरोनियन ने नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट से और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से आधा अंक बांटा ।  13 राउंड के इस टूर्नामेंट में 9 राउंड के बाद फिलहाल अब्दुसत्तारोव 6.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।

 

Content Editor

Niklesh Jain