GT vs RCB : शुभमन गिल ने तोड़ा आरसीबी का सपना, मुंबई पहुंचा प्लेऑफ में

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 12:19 AM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार मिली। शुभमन गिल की नाबाद 104 रनों की पारी ने आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बना गई है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन गुजरात ने 5 गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया। गिल के अलावा विजय शंकर ने 53 रन बनाए।

इससे पहले विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से गुजरात टाइटंस के खिलाफ 198 रनों का लक्ष्य रखा। कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। यह कोहली का इस सीजन में लगातार दूसरा शतक रहा। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 28, ग्लेन मैक्सवेल ने 11 तो महिलाप लोमहोर ने 1 रन बनाया। मिचेल ब्रेसवेल ने 26 तो अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाए। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (W), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

News Editor

Rahul Singh